Tuesday, 7 October 2014

जय श्री कृष्ण..जय श्री राधे..
आज से कार्तिक मास (भगवान श्री कृष्ण का सबसे प्रिय) प्रारम्भ..
श्री बांके बिहारी लाल(श्री कृष्ण जी) की प्राप्ति हेतु आज से एक माह तक, एक समय सात्विक भोजन (प्याज़,लहसुन रहित) ले, प्रातः ब्रह्म मुहूर्त(4-5 बजे) में उठकर निकटस्थ मंदिर में जाकर प्रभु का दर्शन करे,चरणामृत ले ,गौसेवा करे, ब्रह्मचर्य से रहे,ठाकुरजी के समक्ष कार्तिक मास की कथा सुने/पढ़े,श्रीमद् भावगत महापुराण के दशम स्कंध का पाठ करे,शीघ्र श्री ठाकुरजी का दर्शन लाभ होगा.!

No comments:

Post a Comment